WC News: असहाय विकलांग को कोई सहारा नही

422

सुपौल जिला अंतर्गत पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी निवासी मोहम्मद फारूक अब्दुल्ला इस्लाम वार्ड नंबर 13 दिनापट्टी के रहने वाले हैं।उन्होंने प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला अधिकारी कार्यालय तक कई बार आवेदन व जाकर चक्कर लगा चुके हैं, जिसके बावजूद भी इनको विकलांगता का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा मुझे सरकार द्वारा विकलांगता के लिए साइकिल तो दी गई और वह खराब हो गई टूट गई मेरे पास पैसा नहीं है जो मैं उसको ठीक करा सकूं उक्त बातों की जानकारी समाहरणालय परिसर में दिए इनको कोई भी अधिकारी द्वारा बार-बार दवा तबाही की जा रही है ना की योजना का लाभ मिल पा रही है जैसा कि उन्होंने बताया