सुपौल: सभी पुलिसकर्मियों को शराब बंदी की दिलाई गई शपत।

298

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित आदर्श थाना की है। CI, शिवकिशोर प्रसाद ने त्रिवेणीगंज थाना के सभी महिला एवं पुरूष पुलिसकर्मियों को शराब बंदी को लेकर शपत दिलाई। CI, शिवकिशोर प्रसाद ने बताया की बिहार में शराब बंदी चल रही है।

बिहार में शराब पीना या शराब बेचना कानूनी जुर्म है।
सभी पुलिसकर्मियों को शराब के प्रति शपत दिलाया गया की निष्ठापूर्वक आजीवन शराब का सेवन नहीं करूँगा या करूंगी।

मैं अपने कर्तव्य पद पर पदस्थापित रहूं या ना रहूँ अपने दैनिक जीवन में भी कभी शराब का सेवन नहीं करूंगा।
साथ ही शराब के प्रति किसी प्रकार के गतिविधियों में शामिल नहीं होऊंगा।

givni_ad1

शराब बंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्यवाही होगी वो जरूर करूँगा। अगर शराब से सम्बंधित किसी भी गतिविधियों में शामिल पाया गया तो कठोर कार्यवाही का भागीदार बनूँगा।

शपत में शामिल पुलिसकर्मी SI, संजना कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अशोक, प्रकाश, विनय, रणविजय, अनिल, अयोध्या, अन्य दर्जनों मौजूद थे।

रिपोर्ट:- अलताफ राजा, सुपौल बिहार।