10 नंवबर से चलेगी पलामू एक्सप्रेस।

382
WC News

डेहरी, एक प्रतिनिधि। दिपावली, छठ पूजा, गोवर्धन पूजा जैसे पर्व को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 9 जोड़ी पुजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
डीडीयू रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो इकबाल ने बताया कि पूमरे ने 9 जोड़ी पुजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिनमें एक ट्रेन 10 नवम्बर से पटना – डेहरी – बरकाकाना के बीच चलेगी। यह नियमित ट्रेन पलामू एक्सप्रेस के समय सारणी के अनुसार ही चलेगी। जिसका ट्रेन संख्या 03347/03348,03349/03350 होगा। यह ट्रेन 10 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगी।