संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-महुँआ तीसरे चरण मे महुँआ और पातेपुर विधानसभा मे होने वाले चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां सामग्री लेकर गुरूवार को रवाना हो ग्ए।उन्हें मतदान सामग्री देकर बूथो पर भेज दिया गया है।वह शनिवार की सुवह7बजे से अपनी दूकान छानकर वोटिंग शांतिपूर्ण करवाएंगे।पोलिंग पार्टियों को डिस्ट्रिब्यूशन के लिए यहां वैशाली विद्दालय मैदान मे बड़ा पंडाल बनाए ग्ए थे।यहां महुँआ विधानसभा के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को डिसटीब्यूशन किया गया।इसके लिए महुँआ प्रखंड का एक अलड पंडाल के बनाए ग्ए थे।जबकि चेहराकलां प्रखंड के लिए दूसरा पंडाल बनाया गया था।महुँआ विधानसभा मे कुल406मतदान केंद्र बनाए ग्ए है।
जिसमे 1624मतदान कर्मियों को लगाया गया है।एक मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी समेत चार मतदान कर्मी वोटिंग करने का काम करेगे।महुँआ विधानसभा अतर्गत दो प्रखंड आते है।जिसमे महुँआ प्रखंड मे279बूथ के लिए1116कर्मियों को लगाया गया।वही चेहराकलां प्रखंड के 127बूथो के लिए508कर्मी लगाए ग्ए।महुँआ विधानसभा मे 10 पिक बूथ बनाए ग्ए है जिस पर महिला मतदान कर्मी काम करेगे और यह आदर्श बूथ के रूप मे होगा।्ही29बूथ भी बनाया गया है जिस पर महिंला और पुरूष कर्मी शामिल होगे।मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
इसके लिए151बूथो को संवेदनशील घोषित किया गया है।जबकि50नक्सल प्रभावित भी है।बताया गया कि संवेदनशील बूथो पर वेबकास्टिंग की वयवस्था की गई है।मतदाता कर्मियों को डिस्टीब्यूशन के लिए महुँआ बीडीओ शिवांगी कुमारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी पूरी तरह से सक्रिय रहे।
उन्होंने पोलिंग पार्टियों को सामग्री देकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया।हालांकि पोलिंग पार्टी मे शामिल कर्मियों को परिचय पत्र नही दिए ग्ए।उन्हें बताया गया कि मतदान केन्द्र पर ही पेट्रोलिंग दस्ता उनका परिचय पत्र पहुचाएंगे।