दरभंगा जिला एनएसयूआई अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार बीपीसीसी अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा को बधाई और शुभकामनाएं दिए।
जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कि डॉक्टर मदन मोहन झा जी दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शानदार जीत के बाद शपथ ग्रहण लिए। जिससे विश्वविद्यालय अंतर्गत जिला की जिम्मेदारी पूर्णता डॉक्टर मदन मोहन झा के समक्ष गया है। इसीलिए बुके भेंट कर बधाई दिए, शुभकामनाएं दिए और अपेक्षा भी किए।
समस्तीपुर, बेगूसराय, मधुबनी व दरभंगा जिला के सभी शिक्षकगणों का और छात्र एवं छात्राओं सहित जनताओं के दुख दर्द में अपना योगदान देंगे और शिक्षक व शिक्षिकाओं की आवाज को विधानसभा में उनके प्राथमिकता के तौर पर उठाएंगे।
वही शुभंकर झा ने जाने कहा कि डॉक्टर मदन मोहन झा मैथिली में शपथ लेकर मिथिला का मान सम्मान को शत प्रतिशत बरकरार रखा यह मिथिला के लिए गर्व की बात है।
मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा डॉक्टर मदन मोहन झा को जीतने से खासकर छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं डॉक्टरों प्रोफेसरों और मिथिलांचल वासियों अधिक उत्तेजित और प्रसन्न है।
उपस्थित राजीव सिंह, मोहम्मद मुजाहिद, दिलखुश कुमार, मोहम्मद फुरकान, अंकित कुमार सहित दर्जनों साथियों उस्थित थे।