सरकार बनी तो राघोपुर एशिया का नंबर वन ब्लॉक बनेगा: पप्पू यादव

326

हाजीपुर वैशाली: राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर मे जाप सुप्रोमो पप्पू यादव ने पीडीएफ प्रत्याशी राजा यादव के पक्ष मे चुनावी सभा को संबोधित किया। पप्पू यादव ने कहा कि बाढ और कोरोना काल मे घर मे बंद रहने वाले किस मुँह से वोट मांगने आ रहे है।

उन्होंने पीडीएफ प्रत्याशी राजा यादव को एक मौका देने कि अपील किया। कहा कि सरकार बनी तो 1 साल मे राघोपुर को एशिया का नंबर वन ब्लॉक बना दूँगा।

पप्पू यादव ने कहा कि पटना का बाढ या राघोपुर के बाढ मे आपका बेटा पप्पु यादव और वोट मांगे दुसरा यह नही चलेगा। पप्पु यादव ने राघोपुर का बेटा राजा यादव को अपना एक एक वोट देकर जिताने की अपील की।

givni_ad1

सभा मे पीडीएफ उम्मीदवार राजा यादव, जाप के प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव, पूर्व मुखिया जगदीश राय, पंकज सिह, संतोष कुमार, ललन यादव भीम आर्मी एव जाप के कार्यकर्ता मौजूद थे।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार