बिहार में कि केरोसिन से नहला कर जिंदा जलाने का मामला आया सामने

202

बिहार विधानसभा चुनाव के एन मौके पर वैशाली जिले मे बेड इमपैक्ट न बन जाए इसलिए कथित रूप से एक मुस्लिम युवती को केरोसीन से नहला कर जिंदा जलाने के मामले को दबा किया गया।

17 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझती आ रही पीड़िता की रविवार को पीएमसीएच मे मौत हो गई। छात्र राजद के उपाध्यक्ष एजाज़ बट के नेतृत्व मे आज किशनपुर गोल चौक पे कैंडल मार्च निकाल कर दोषियों की गिरफ्तारी की माँग की और पुलिस की कार्य शैली पे भी सवाल उठाया पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा देने की बात कही।

रिपोर्ट:-अलताफ राजा, सुपौल/बिहार.

givni_ad1