इंसाफ दिलाने के लिए राघोपुर मे युवाओं ने निकाली कैडल मार्च

154

हाजीपुर वैशाली: उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के विरोध मे राघोपुर मे युवाओं ने रविवार को कैडल मार्च निकालकर विरोध जताया। इस दौरान युवाओं ने हाथ मे तख्ती लेकर हाथरस कांड के घोर निंदा की। युवाओं ने यूपी सरकार से दरिदो की फासी की मांग की।

उपस्थित युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि यूपी के हाथरस की घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद बेटी बचाओ बेटी पढाओ वाली सरकार की घटिया मानसिकता सामने आई है।

पीड़ित परिवार के अनुपस्थिति मे शव कि अंतिम संस्कार कर दिया गया। तकनीकी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजाराम राय ने कहा की इस घटना से केवल उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि पूरा देश शर्मसार हूआ है।यूपी के मूखिया योगी आदित्यनाथ को अपने पद से तत्काल इस्तफा दे देना चाहिए। इस घटना से पुरे देश की नारी जगत का अपमान हूआ है।

givni_ad1

उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा उत्तर प्रदेश की बेटियो भुगत रही है। कैडल मार्च मे युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव, उपाध्यक्ष सुशील यादव, रविकांत सिह, जन अधिकार के प्रखड अध्यक्ष रवि यादव, हिमाशु कुमार, शंकर कुमार, रघुवीर कुमार, मनीष कुमार, रंगीला कुमार आदि थे।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह