कुछ के लिए बेटा बेटी पत्नी ही परिवार, किंतु मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार :नीतीश कुमार

221

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।कुछ लोगो के लिए बेटा, बेटी और पत्नी ही परिवार है लेकिन मेरे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है,ये बाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महुँआ के गाँधी मैदान मे जेडीयू प्रत्याशी डाँ,आसमां परवीन के पक्ष मे आयोजित चुनावी जनसंभा को संबोधित करते ह्ए कही,उन्होंने विपक्ष फर चुटकी लेते हूऐ कहा की कुछ लोग को विकास दिखाई नही देता तो मै क्या करूँ।आगे उन्होंने कहा मै बिहार जधता से की 15वर्षो मे किए ग्ए विकास कार्यो की मजदूरी माँगने आया हूँ।उन्होंने कहा की बिहार मे हमने सड़को का जाल बिछाया जिससे बिहार के किसी भी हिस्से मे सुगमतापूर्वक पंहुँचा जा सकता है।पंचायत एवं नगर निकायो चुनाव मे महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण,हर घर नल का जल,छात्र छात्राओं को पोशाक, साईकिल, छात्रवृति, नैपकिन आदि योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया।315करोड़ की लागत से बुद्ध सम्यक, संग्रहालय का निर्माण कराये जाने की घोषणा की।सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महुँआ की जनता की अपील पर जेडीयू प्रत्याशी डाँ आसमां परवीन को विजयश्री का माला पहनाया।सभा को विधान पार्षद देवेश चद्र ठाकुर,जल संसाधन मंत्री सजय झा,पातेपुर विधायिका प्रेमा चौधरी, पूर्व मंत्री दस्ई चौधरी, जेडीयू जिलाध्यक्ष विश्वजीत कुमार,सुरेन्द्र पासवान आदि ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्ष ता भाजपा धगर अध्यक्ष शंभू सुमन जयसवाल ने कु जबकि संचालन जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिह कर रहे थे।वही धन्यवाद ज्ञापन वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन सहनी ने किया।

givni_ad1