केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की याद में किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

113

सरैया प्रखंड के गंगोलिया गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया आयोजन करता पंचायत के मुखिया पति छोटन पासवान और शिक्षक दीपक कुमार जी के द्वारा किया गया इसमें सभी ने मिलकर दलितों के मसीहा और पूरे देश में पासवान समाज की एक अलग पहचान को दिखाने वाले रामविलास पासवान जी को याद किया गया।

बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान बनाने वाले रामविलास पासवान जी वैसे व्यक्ति हैं जिन्होंने हाजीपुर के लोकसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ वोट से जीत हासिल कर सांसद पहुंचे थे जो आज तक का यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है इसीलिए उन्हें एक अलग प्रकार की नेता के रूप में देखा जाता है।

सरकार चाहे किसी की भी हो कोई भी प्रधानमंत्री क्यों नहा रहा है सभी के साथ आदरणीय रामविलास पासवान जी ने काम किया है क्योंकि वह सभी से हंस कर बात करने वाले व्यक्ति थे और सभी पार्टियों से उनका सामंजस्य था सच में एक अद्वितीय व्यक्तिथे जो आज की राजनीति में कम ही देखने को मिलता है।

givni_ad1