केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने राघोपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित

187

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिह ने एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार के पक्ष मे राघोपुर के जुड़ाबनपुर करारी पंंचायत मे चुनावी सभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने हभी को सिर झुकाकर अभिनंदन किया।सभा को संबोधित करते हूए रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने कहा कि भूरा बाल काटो की राजनीति करने वालो की बारिश आज चुनाव किस मुँह से लर रहे है।कहा कि आज जनता की रैली होती है पहले बिहार मे तेल पिलावन लाठी की रैली होती थी।उन्होंने कहा कि केन्द्र मे भाजपा की सरु ने किए ग्ए अपने वादो के तहत370 धारा खत्म करने कि काम किया एवं हमारी सरी मे अयोध्या मे भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू किया।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सत्ता पाने के लिए अपने देश के आन बान शान से कभी समझौता नही करेगी।जब तक हमारी केन्द्र मे सरकार है तब तक किसी देश का मजाल नही कि हमारे देश के1इंच जमीन पर कब्जा कर सके।उन्होंने कहा कि पहले काँग्रेस की सरकार देश के विभिन्न राज्यों मे विकास के साथ भेदभाव काम करने कि काम किया करते थे।2014के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व मे डबल इंजन की सरकार मे बिहार को गति मिली है।सभा को को संबोधित करते हूए राजनाथ सिह ने एनडीए को प्रत्याशी सतीश कुमार को वोट देकर भारी मतो से चुनाव जिताने की अपील किया।समस्त राघोपुर विधानसभा वासियों से तीर चलाकर लालटेन फोरकर कमल खिलाने की अपील किया।सभा को एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार समेत क्ई नेताओं ने संबोधित किया।

givni_ad1