पटना हाईकोर्ट ने दिया आदेश दुर्गा पूजा भी होगा पंडाल भी बनेगा प्रसाद भी बटेगा।

717

पटना हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि बिहार में जो प्रतिबंध लगा था कि दुर्गा पूजा में मेला का आयोजन नहीं होगा या पंडाल नहीं बनी उसको पूर्ण रूप से आदेश दे दिया गया है कि पूजा भी होगी और पंडाल भी बने साथ ही साथ लोगों के श्रद्धा के साथ प्रसाद का भी लाभ ले सकते हैं

पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा एक आदेश जारी किया गया क्योंकि बिहार में कोरोना के मामले बहुत ही कम हो चुके हैं और रिकवरी रेट वह भी 90 के ऊपर जा चुका है इसीलिए श्रद्धा और त्योहार के मौसम में यह आदेश श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही राहत पहुंचाने वाली हैं।

givni_ad1