लालटेन युग का समापन बिहार बिजली के उजाला की ओर :नीतीश कुमार

281

महुँआ के गांधी मैदान मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को किया संबोधित।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

givni_ad1

हाजीपुर वैशाली।महुँआ-बिहार से लालटेन युग समाप्त हो चुका है।अब यहां के लोग बिजली के उजाले मे रह रहे है।आगे भी समय मिला तो पूरा गांव बिजली की जगमगाती रोशनी से जगमग होगी।ये बाते सोमवार को महुँआ के गांधी मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हूए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।उन्होंने कहा कहा कि हमने न्याय के साथ विकास किया है।जो लोग हासिये पर थे उन्हें भी मुख्यधारा पर लाने का काक्ष किया।हर मजहब,हर धर्म,हर तबके के लोगो का उत्थान हूआ है।बिहारी पहला राज्य जहां50प्रतिशत महिलाएं को आरक्षण देने का काम किया है।उन्होंने किसी का बगैर नाम लिए कहा कि कुछ लोग पत पत्नी बेटा बेटी का सरकार बना कर रख दिए थे।जबकि उन्होंने यहां सबको एक साथ लेकर आगे चला है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां स्कूल कालेज खोले ग्ए।अस्पताल बनबाए ग्ए।बिजली से एक एक गांव रौशन करने का काम किया गया है।किसानों के लिए हर खेतो मे बिजली पंहुचाने का काम किया जा रहा है।सड़कें दुरूस्त हू्ई है।बिहार हर कदम पर आगे बढ रहा है।उन्होंने जोर देकर कहा कि अब यहां लालटेन युग खत्म हो चुका है।और लोगो को बिजली की उजाले मिल रहे है।हर गली मे नाला और घर घर नल का जल देने का काम किया गया है।उन्होंने कहा कि वैशाली ऐतिहासिक धरती है जहां बुद्ध दर्शन संग्रहालय की स्थापना कराई जा रही है।मुख्यमंत्री ने लोगो से आगे भी मौका देने को कहा ताकि विकास के कार्य को पूरा किया जा सके।सभा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री दस्ई चौधरी, महुँआ प्रत्याशी डाँ आसमा परवीन,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जागेश्वर,सजल झा,विधान पार्षद देवेशचद्र ठाकुर, विद्दानंद विकल,और संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिह,जबकि धन्यवाद ज्ञापन वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन सहनी द्बारा किया गया।