जुरावनपुर थाना के कुर्था घाट पर पुलिस ने चार भट्टी को किया ध्वस्त

387

givni_ad1

हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-विधानसभा चुनाव से पूर्व अवैध शराब भट्टी संचालक के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई।जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के कुर्था घाट गंगा किनारे चल रहे अवैध शराब की भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।पुलिस ने मौके से4000हजार लीटर कच्चा जांवा एवं शराब तैयार करने वाले सामान को नष्ट कर दिया।थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम छापेमारी कर कुर्था घाट मे अवैध रूप से चल रहे है।चार देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया।पुलिस ने मौके से4000लीटृ कच्चा जांवा एव शराब बनाने वाले सामान को नष्ट कर दिया।हालांकि पुलिस की हनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो ग्ए।थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब भट्टी संचालको के खिलाफ यह अभियान बदस्तूर जारी रहेगा।मालूम हो कि राघोपुर अंचल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे नदी किनारे जंगल झाड़ियों मे अवैध रूप से लगभग400से500देशी शराब की भट्टी चल रही है।