विधानसभा चुनाव को भयमुक्त कराने के लिए एक तरफ जिला प्रशासन अपनी वकायद में जुटी है, वही दूसरी तरफ रुपौली में फिर बंदूक गरजने लगी है। रुपौली थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े करीब 3 बजे के बीच बेखौफ अपराधियो ने फिल्मी स्टायल में बाइक सवार को आगे से ओवरटेक कर गोलियों से छलनी कर दिया
घटना रुपौली थाना क्षेत्र के रुपौली से मोहनपुर जानेवाली अतिब्यस्तम मुख्य सड़क पर ग्वालपाड़ा और डोभा पेट्रोल पम्प के बीच घटी है।मृतक की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के देवेंद्र प्रसाद मंडल उर्फ देवी मंडल के रूप में की गई। मृतक एक माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया था और चुनाव में इसके ऊपर 107 की कार्यवाई की गई थी। मृतक धारा 107 की हाजरी देकर वापस आ रहा थाघटना की सूचना मिलते ही रुपौली और भवानीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक का भतीजा रूपेश कुमार ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर दो नकाबपोश अपराधी बाइक को आगे से ओवरटेक किया। उसके बाद गोली चलाने लगे। बेबी मंडल ने बाइक को छोड़ कर जान बचाने के लिए भागने लगा।लेकिन दोनो अपराधी बेबी मंडल को घेर कर मौत के घाट उतार दिया। यह देख रूपेश किसी तरह जान बचाकर भागा
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। घटनास्थल पर पहुँचे मृतक बेबी मंडल के बड़ा पुत्र बुधो मंडल ने बताया कि उसके गांव के पुराने दुश्मन ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया है।हालांकि फिलवक्त परिजन के तरफ मामले के बावत लिखित शिकायत नही की गई है
मामले के बावत रुपौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमेटम के लिए पूर्णिया भेजा जारहा है। परिजन के तरफ से आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने बताया कि बेबी मंडल कुछ माह पूर्व चर्चित मक्का ब्यवसाई से सत्तर लाख लूट कांड में जेल गया था। एक माह पूर्व बेबी मंडल जेल से बाहर आया था।