पारू विधानसभा के एस०यू०सी०आई०पार्टी के प्रत्याशी नानक शाह के समर्थकों ने लोगों से किया अपील

255

सरैया : एस०यू०सी०आई० पार्टी की बैठक सरैया प्रखण्ड के गिंजास पंचायत में कॉ० राजू ठाकुर के नेतृत्व में आम जनता से अपील की कि डॉ० माधव भगत ने आम जनता से अपील की एस०यू०सी०आई० पार्टी के उम्मीदवार डॉ० नन्हक साह को हर तरह से सहयोग एवं समर्थन देकर जनक्रान्ति की पार्टी को मजबूत करे | मौके पर कॉ० रंजीत कुमार ने कहा कि यही एक मात्र गरीबों, मजदूरों और किसानों की क्रान्तिकारी पार्टी है जो मजदूर वर्ग की चंदा से चलने वाली पार्टी है बाकि तमाम पार्टियाँ भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू आदि पूँजीपतियों की सेवा करने वाली है और उसी के पूँजी से चलती है मौके पर सैकड़ों लोगों ने एस०यू०सी०आई० उम्मीदवार कॉ० नन्हक साह को विजयी बनाने के लिए आवाज बुलंद किया |
इस मौके पर उपस्थित विजय भगत, राजू ठाकुर, डी०एन० राय, संगीता देवी, सूरती देवी आदि लोग थे |