हाजीपुर वैशाली: पटेढी बेलसर ओपी क्षेत्र के चिंतामणपुर गांव मे बीती रात चोरो ने दो घरों मे घुसकर ट्रंक तोड़कर उसमे रखे सामान को लेकर भाग निकले।
भुक्तभोगी रामनाथ पासवान ने बताया कि घर के सारे दरबाजे बंद थे और हम सभी परिवार सोए हूए थे। सुबह उठा तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है। वही रामनाथ पासवान के पड़ोसी राजेंद्र महतो के घर मे भी चोरो ने घुसकर ट्रंक को तोड़कर जेवरात एवं कीमती कपड़ा, पैसा सहित लेकर भाग निकले।
संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह