मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए निकाली कैडल मार्च

342

हाजीपुर वैशाली: उत्तर प्रदेश के हाथरस मे हूए मनीषा रेप हत्याकांड मे दोषियों को फांसी दिलाने और मृतिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महुँआ मे गुरूवार की शाम कैडल मार्च निकाली गई।

इस मार्ग के जरिए हाथरस कांड की घोर भत्सर्ना की गई और कहा गया कि यह मानवीय कुकृत्य अपराध है। जिसे समाज और राष्ट कभी माफ नही कर सकता।

यहां पिटु कुमार के नेतृत्व मे दर्जनों युवाओं ने हाथ मे बैनर के साथ कैडल मार्च यहां गांधी स्मारक से निकलकर पातेपुर रोड, समस्तीपुर रोड, गोला रोड, थाना रोड, देसरी रोड, मुजफ्फरपुर रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। उसके बाद यह मार्च गांधी चौक पर आकर सभा मे तब्दील हो गई। जहां युवाओं ने कहा कि हाथरस कांड पूरे देश के सिर झुका दिया है।

givni_ad1

इस कांड मे शामिल वहसियो को सख्त कारवाई सरकार करे। पिटु कुमार ने बताया कि हाथरस कांड से पूरा देश गमगीन है।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह