वाहन जांच के दौरान छः लाख अड़तीस हजार रूपये बरामद

321

हाजीपुर वैशाली: भगवानपुर-सराय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो लग्जरी कार से छे लाख अड़तीस हजार रूपये बरामद किया है।

हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन्एच 22 पर सराय थाना के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 638000 रुपया बरामद किया है।

मुजफ्फरपुर की ओर से हाजीपुर की ओर जा रहे जंदाहा निवासी राजेश साह मारूती ब्रेजा कार से 440000 रुपया लेकर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन जांच के क्रम मे सराय थाने पर ब्रेजा कार से 440000 रुपया बरामद किया है।

givni_ad1

वही कुछ ही देर बाद मधुबनी से पटना जा रहे चप्पल जुता वयवसायी से 198000 बरामद किया गया है।मधुबनी के सहारघाट निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि अजंता चप्पल जुता के थोक विक्रेता है।

पकड़ा गया राशि वह डीलर के यहां भुगतान के लिए लेकर जा रहा था। इस संबंध मे सराय थानाध्यक्ष ने बताया वाहन जांच के दौरान दो लग्जरी वाहन से 638000 रूपये की बरामद हू्ई है। मामले मे आगे की कारवाई की जा रही है।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह