महुँआ मे नामांकन के चौथे दिन महुँआ से एक ने भरे पर्चे, पातेपुर चल रहा नील।

191

हाजीपुर वैशाली। महुँआ अनुमंडल मे चल रहे दो विधानसभा के नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को महुँआ सामान्य से एक उम्मीदवार ने पर्चे दाखिल किए। जबकि पातेपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र मे एक भी नामांकन नही हो सका।इस तरह महुँआ मे अभी तक 3 नामांकन हो चुके है। जबकि पातेपुर बिल्कुल नील चल रहा है।

अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यहां महुँआ विधानसभा क्षेत्र से मुनेश्वर सहनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही नामांकन के लिए आए एक उम्मीदवार को उनका आवेदन पत्र सही नही रहने के कारण उन्हें बैरग लौटना पड़ा। महुँआ मे कल 22 लोगो ने इनार कटवाए है।

इसमे शुक्रवार को एन आर कटवाने वालो ने रत्नेश कुमार,शिवनाथ सहनी,बैधनाथ प्रसाद राय,।वही पातेपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह महुँआ डीसीएल आर खुर्शीद आलम ने बताया कि उनके यहां अभी एक भी नामांकन नही हूआ है। जबकि शुक्रवार को सुनैना देवी,संजय राम,शशि कुमार,शिवचंद्र राम एन आर कटवाए है।इस तरह 11लोगो का एन आर कट चुका है। यहां सोमवार को नामांकन के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना है।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार