राजापाकर से लोजपा के मृणाल ने किया नामांकन दाखिल

228

हाजीपुर वैशाली: राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के धनंजय कुमार मृणाल ने बुद्धवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी उपस्थित लोगो का मुझे अपार समर्थन मिल रहा है। मै आप सभी के सहयोग को कभी नही भूलूंगा।

स्व रामविलास पासवान के द्बारा किए ग्ए विकास कार्य को आगे बढाने का कार्य करूँगा। हमारा प्रयास होगा की विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत के टोले कस्बो का विकास हो।

givni_ad1

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह