संजय सिह को लोजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर हर्ष

338

हाजीपुर वैशाली: लोजपा संसदीय दल के सदस्य सह प्रवक्ता संजय सिंह को महुँआ विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी बनाये जाने से उनके समर्थकों मे हर्ष और उल्लास का माहौल है।

वही इसके इतर लोजपा प्रत्याशी व उनके समर्थको के बीच लोजपा के संस्थापक व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर पूरा लोजपा फरिवार काफी दुखी और मर्माहत है।

इस दौरान संवाददाता से बातचीत के दौरान लोजपा प्रत्याशी श्री सिह ने स्व. पासवान के निधन पर शोक प्रकट करते हूऐ कहा की हमलोगो ने अपना अभिवावक खोया है। जिनका की टिकट भविष्य मे क्षतिपूर्ति संभव नही है।

givni_ad1

इस दुख की बेला मे बिहार का पूरा लोजपा परिवार लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी और उनके परिवार के साथ हर कदम पर कदम साथ है।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह