खुब लगे नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के जिंदाबाद के नारे

133

हाजीपुर वैशाली: महुँआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के क्षेत्र भ्रमण के बाद संध्या 6 बजे महुँआ नगर पंचायत के वार्ड नं 6 मे वार्ड पार्षद अरूण सिह के आवास पर जदयू प्रत्याशी डाँ आसमा परवीन का नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। जहां उपस्थित स्थानीय युवाओं ने नरेन्द्र मोदी जिदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद तथा आसमा दीदी मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना का नारा बुलंद किया।

इस दौरान अपने संबोधन मे डाँ आसमा परवीन मे उपस्थित भाजपा, जदयू, वी आई पी और हम के पदाधिकारियों का अपना समर्थन देने के लिए दिल से आभार प्रकट किया।

इस मौके पर वार्ड पार्षद हाफिज तौकीर सेफी, अरूण सिह, विजय साह, अभिषेक जायसवाल, अमर गुप्ता, ब्रजेंद्र पटेल, राजा बाबु, पवन सिह, गोरे सिह राजपूत, रवि राजपूत, पप्पू आदि मौजूद थे।

givni_ad1

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह