जेडीयू नेता वसीम अहमद अलीग ने आसमां परवीन के समर्थन मे किया दौरा

147

हाजीपुर वैशाली: बिहार प्रदेश के वरिष्ठ जेडीयू नेता असीम अहमद अलीग ने आज सोमवार को महुँआ विधानसभा की जेडीयू प्रत्याशी डाँ. आसमां परवीन के समर्थन मे सघन जनसंपर्क अभियान चलाने के उपरांत संवाददाताओं को संबोधित करते हूऐ कहा कि एक बार पुनः नीतीश कुमार के नेतृत्व मे पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।

इस मौके पर पंचमुखी चौक स्थित जेडीयू कार्यालय मे जेडीयू नेता मो. इम्तियाज, कारी जावेद अख्तर फैजी, वीरेन्द्र सिह आदि ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

givni_ad1