क्षेत्र का विकास और प्रगति मेरा प्राथमिकता: राजा भैया

333

हाजीपुर वैशाली: पटेढी बेलसर-निर्दलीय प्रत्याशी सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने जनसंपर्क के दौरान शुक्रवार को नगवां गांव स्थित वैशाली-नगवां म्यूजियम मे वृक्षारोपण किया। उसके बाद विधानसभा क्षेत्र के क्ई गांवो का दौरा कर अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील लोगो से की।

राजा भैया ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के मिश्रौलिया, अफजलपुर, नगवां, सोरहत्था, साइन तथा जतकौली पंचायत के गांवों मे जाकर जनसंपर्क किया।

उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता मे वैशाली के तीनो प्रखंड मे एक एक डिग्री काँलेज खुलवाना शामिल है।बाढ से निजात के दिशा मे ठोस पहल होगी। इस बार जनता की आर्शीवाद मेरे साथ है।

givni_ad1

जनसंपर्क अभियान के दौरान चितरंजन पटेल, भाग्यनारायण महतो, अमित कुमार, मुन्ना पासवान, सुमित सिह, नीरज पटेल, मिथिलेश कुमार, राहुल सिह आदि थे।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह