राजद की बैठक मे तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया संकल्प

244

हाजीपुर वैशाली: राघोपुर प्रखंड के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया हजारी चौधरी के दरबाजे पर राजद की बैठक हूई। बैठक के दौरान एम एल सी सुबोध राय ने विडियो कांलिग से तेजस्वी यादव को कार्यकर्ताओ से रूबरू कराया। तेजस्वी कार्यकर्ताओ की भीड़ देख गद गद हूए।

बैठक मे मौजूद कार्यकताओं ने तेजस्वी यादव को राघोपुर से जीता कर बिहार के सीएम बनाने का संकल्प लिया। एम्एलसी सुबोध राय ने कहा कि वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल करने मे आगामी चुनाव मे युवाओं की भूमिका अहम रहेगी।

राजद मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष चंदन चौधरी ने कहा कि राघोपुर मे प्रत्येक पंचायत मे जाकर लोगो के साथ बात कर सभी को तेजस्वी यादव के पक्ष मे गोलबंद किया जाएगा। राघोपुर के तमाम वर्ग आगामी विधानसभा चुनाव मे तेजस्वी यादव के पक्ष मे मतदान करेगे।

givni_ad1

बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय रंजन राय एवं संचालन मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष चंदन चौधरी ने किया।

बैठक मे काँपरेटिव के चेयरमैन विशन देव राय, एम्एलसी सुबोध राय, मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष चंदन चौधरी, युवा राजद के प्रदेश महसचिव ऋषि यादव, पूर्व प्रमुख सुबोध राय, बीरपुर मूखिया अरूध राय, मोहनपुर मुखिया शशि राय, नेमधारी राय, नवीन कुमार सिंह दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह