दर्जनों विद्दार्थियो को दिलाई गई ABVP की सदस्यता

103

हाजीपुर वैशाली: महुँआ के विभिन्न स्थानों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्बारा चलाए ग्ए सदस्यता अभियान मे दर्जनों विद्यार्थियो को उनकी सदस्यता दिलाई गई। साथ ही उन्हें इस संगठन के महत्व के बारे मे भी बताया गया।

महुँआ के रानीपोठर, डुमरी, बखरी, बिलंदपुर, कन्हौली, पानापुर, सरस्ई, फतेहपुर, फुलवरिया, बेलकुडा, नारायणपुर आदि दर्जनों विद्दालय परिसर मे आँनलाइन सदस्यता अभियान शिक्षक एवं छात्रो के बीच चलाया गया। जिसमे डुमरी गांव से अधिक से अधिक की संख्या मे छात्रो ने संगठन की सदस्यता हासिल की।

सदस्ता का नेतृत्व करते हूए जिला संयोजक हिमांशु नाथ सिह ने कहा कि विद्दार्थी परिषद कि पहचान विद्दार्थियो की समस्या का समाधान करने से है। कोचिंग सस्थाओं और स्कूलों मे सदस्यता अभियान चलाकर काफी छात्र छात्राओं को संगठन से जोड़ा गया। उन्होंने बताया गया कि यह संगठन उनके हित के लिए है और उनकी समस्या के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

givni_ad1

इस मौके पर संगठन के सदस्य बनने के लिए विद्यार्थियो मे होड़ मची रही।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह