ट्रक की ठोकर से साईकिल सवार वयक्ति बुरी तरह हुए घायल

84

हाजीपुर वैशाली: लालगंज मुख्य मार्ग के रेपुरा काली मंदिर के नजदीक शनिवार को ट्रक की ठोकर से साईकिल सवार वयक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसे हिन्दू पुत्र स़गठन के अमन कुमार द्बारा रेफरल अस्पताल लालगंज मे भर्ती कराया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया।

इस संबंध मे अमन कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया कोठी के रहने वाले 65 वर्षीय हरि पासवान जो पटना मे रहकर रिक्सा चलाते है, साईकिल से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे रेपुरा काली मंदिर के नजदीक पंहुचे की पिछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चपेट मे आ ग्ए। पहले ट्रक के धक्के से गिर पड़े जिस कारण उनका एक पैड़ ट्रक के पिछले चक्का के नीचे आ जाने से बुरी तरह कुचल गया।

अमन ने बताया कि हमने पीड़ित के परिवार वालो को घटना के समय ही सुचित कर दिया। उन्होंने बताया की घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

givni_ad1

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार सिंह