समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मालीनगर पंचायत में नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत युवा शक्ति क्लब का गठन किया गया।
जिसका संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कल्याणपुर के रवि रौशन कुमार एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के पप्पू कुमार ने किया। अध्यक्षता जयप्रकाश कुमार ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार थे उन्होंने भी नेहरू युवा केंद्र के बारे में विशेष चर्चा की एवं इसके कार्यक्रमों का उल्लेख किया। एकता युवा क्लब सैदपुर के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज ने भी क्लब की विशेषताओं का जिक्र किया।
क्लब का गठन मालीनगर पंचायत के ग्रामीण एवं सलाहकारों द्वारा किया गया। क्लब के अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष अंकित कुमार, सचिव इंद्रजीत कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत कुमार, उप सचिव बबलु कुमार, सलाहकार रंधीर कुमार ,आयुष कुमार एवं कुंदन कुमार सर्वसम्मति से चुने गए।
मौके पर राजू, सहदेव, रौशन नितेश,आदि मौजूद थे।