Site icon WC News

निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल मे काम करने के दौरान नदी मे गिरा युवक,तलाश जारी

हाजीपुर वैशाली: राघोपुर प्रखंड के कच्ची दरगाह विदुपुर नवनिर्मित सिक्सलेन पाया नंबर10 से काम करने के क्रम मे एक मजदूर नदी मे गिर गया। घटना बुद्धवार की सुवह4:00बजे की है।

घटना उस वक्त घटी जब नाईट शिप्ट मे मजदूर पाया पर काम कर रहे सभी मजदूर काम बंद करके घटनास्थल की ओर पंहुच कर अभिलंब एनडी आर एफ की टीम बुलाने की मांग एवं शव तलाश करने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही राघोपुर अंचलाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिह ने दो एन डी आर एफ की टीम घटनस्थल पर भेज दी। एन डी आर एफ की टीम एवं स्थानीय नाविक के द्बारा नदी मे सर्च आँपरेशन चलाकर तलाश की जा रही है।


मजदूर राघोपुर प्रखंड के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के किताबी राय के31वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार था,घटना की सूचना मिँते ही घटनस्थल पर प्रखंड के क्ई पंचायतो से लोग एवं पूल मे काम करने वाले मजदूर जूट ग्ए।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिह

Exit mobile version