पुत्र ने अपने माँ और पिता को मारपीट कर किया जख्मी

90

हाजीपुर वैशाली: महनार नगर के वार्ड संख्या 12 स्थित नयाटोला इस्लाम पुर मे अपने पिता की संपत्ति अपने नाम करने को लेकर पुत्र ने अपनी सौतेली माँ और पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जहां दोनो को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान सौतेली माँ संजू देवी एव पिता विजय पांडे ने अपने ही दोनो पुत्र पर आरोप लगाते हूऐ बताया कि दोनो पुत्र द्बारा अपने पिता और सौतेली माँ को घर से निकलने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी बात को को लेकर पंचायती होनी थी लेकिन पंचायत के दौरान ही दोनो पुत्र राज पांडे और राजा पांडे एव राज के ससुर अनिल तिवारी आदि ने मारपीट करने लगा और लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।

जिसके बाद दोनो का इलाज महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया गया।

givni_ad1

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह