बगहा बिहार:- आदर्श नगर थाना बगहा में नवागत पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि एसपी कार्यालय के निर्देशानुसार नगर थाना की पुलिस ने धावा दल गठित करते हुए अंतरप्रांतीय चोर गिरोह का उद्भेदन किया हैं।जिसमें सात मोटरसाईकिल, मास्टर की, तीन मोबाईल समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वही धावा दल में नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, पु.अ. नि. सुरेश कुमार यादव, लालबाबू कुमार, मो.सलाउद्दीन, प्रमोद कुमार,अभिताभ नयन राय, सिपाही सरोज कुमार, दीपक कुमार,संतोष कुमार आदि सम्मलित रहे। जिन्होंने अपनी सूझ बूझ की बदौलत इतने बड़े चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए सात अपराधियों समेत मोटसाईकिलें एवं अन्य समान बरामद किए हैं।
एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि नगर थाना बगहा के बगहा नवकी बाजार स्थित जिओ कम्पनी कार्यालय के आगे से एक उजला रंग का अपाची मोटरसाइकिल की चोरी बीते 31 अगस्त को हुई थी। इस संबंध में बगहा थाना कांड संख्या 494/20 दिनांक 01/09/2020 धारा 379 भा.द.वि. अंकित हुआ था।कांड उद्भेदन हेतु मेरे निर्देशानुसार एक पुलिस दल का गठन कर किया गया।
एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि यूपी-बिहार के शहरों से चोरी की घटना को अंजाम देकर यह गिरोह पुलिस को चकमा देकर अपना धंधा कर रहा था। मास्टर की(चाभी) के सहारे खडी बाइक चोर उड़ाते थे।ग्रुप के सभी मेंबर इस काम में बहुत ही एक्सपर्ट थे।एसपी ने टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
Report by: RAJESH KUMAR