राजद कार्यकर्ताओ ने किया पंचायत वार्ड बूथ कमेटी की बैठक…

377

हाजीपुर वैशाली: विदुपुर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओ की बैठक शुक्रवार को बिदुपुर स्थित राजद कार्यालय पर आयोजित हूँई।

प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे प्रखंड के सभी पंचायतों मे बूथ कमेटी गठन एवं संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई।

बैठक मे पार्टी के जिला अध्यक्ष वैद्दनाथ सिह चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव अध्यक्ष सह पूर्व मुखियां नागेंद्र प्रसाद सिह, विपिन चौरसिया, प्रदेश युवा सचिव तारकेश्वर प्रसाद, जिला महासचिव बभलू झा जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर भगत,शत्रूधन राय,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिह,अक्षय यादव,एव सभी पंचायत के अध्यक्ष लोग मौजूद थे।

givni_ad1