सरकार के तुगलकी फरमान से शिक्षकों मे आक्रोश…

55

सरकार के अरियल रवैया से शिक्षकों मे भारी आक्रोश

हाजीपुर वैशाली: ज्ञात हो कि सरकार द्बारा आदेश निर्गत किया गया है कि 1 सप्ताह मे सभी शिक्षक अपने अपने क्षेत्र के स्टेट बैक मे खाता खुलवाएं। उस खाते पर सैलरी भेजी जाएगी। लेकिन बैको मे भारी भीड़ देखते हूऐ ऐसा संभव नही लग रहा।

राजापाकर प्रखंड क्षेत्र मे मात्र एक एसबीआई बैक की शाखा है एवं प्रखंड क्षेत्र मे 400 नियोजित शिक्षक है।जिनका खाता 1 सप्ताह मे खोलना संभव नही है। 25 सितंबर तक खाते खोलकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिले मे रिपोर्ट करनी है।

वही शाखा प्रबंधक ने बताया कि सरकार ने काम बढा दिया लेकिन संसाधन की वयवस्था नही की, हैड नही बढाया गया जिससे उन्हें कार्य करने मे भारी दिक्कत हो रही है। आम जनता के काम के साथ शिक्षको को भी काम को देखना परेशानी का सबब बन गया है। 1 दिन मे मात्र 20 से 25 खाते ही खुल सकते है।

givni_ad1

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष वकील राय ने कहा कि सरकार की तुगलकी फरमान से सभी शिक्षक परेशान है। सुबह से ही बैको मे उन्हें लंबी लाइन लगाने पर रही है तब जाकर 20 से 25 लोगो का खाता खुल रहा है।

संयोजक राजेश कुमार, राजनारायण महतो, संजय कुमार, संजीव कुमार यादव राणा, अभय कुमार सहित अनेक शिक्षकों ने अन्य बैको मे भी खाता खुलवाने के विकल्प पर बिचार करने की मांग की गई, ताकि बैको मे लंबी लाइन लगाने से शिक्षकों को परेशानी से बचा जा सके।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह