प्रधानमंत्री की 70 वी जयंती सेवा सप्ताह के रूप मे मनाई गई

106

हाजीपुर वैशाली: पातेपुर प्रखंड के बलिगांव पंचायत के चांदपुरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रागण मे भाजपा के पूर्व विधायक स्व-महेन्द्र बैठा के पुत्र डाँ अजय कुमार बैठा के नेतृत्व मे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वी जयंती सेवा सप्ताह के रूप मे मनाई गई। जिसमे पातेपुर के दर्जनों नेताओं एवं कार्यकताओं ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर भाग लिया।

भाजपा उतरी मंडल अध्यक्ष उमेस कुमार विभू की अध्यक्षता एवं महामंत्री रामानंद राय के संचालन मे आयोजित कार्यकम्र मे पूर्व विधायक महेन्द्र बैठा के पुत्र अजय बैठा के नेतृत्व मे 70 दीपो को जलाकर उनकी जयन्ती मनाई।

वही कार्यक्रम से पूर्व दुर्गा मंदिर परिसर मे भाजपा नेताओं द्बारा स्वच्छता अभियान चलाते हूऐ स्थल की सफाई की गई।

givni_ad1

कार्यक्रम को संबोधित करते हूऐ पूर्व विधायक महेन्द्र बैठा के पुत्र डाँ अजय बैठा ने कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी ने आजादी के बाद कम समय मे जो विकास की लकिड़ खीच दी है वैसा अभी तक किसी ने नही कर पाया।

आज प्रधानमंत्री के कार्यों को दूनिया लोहा मानती है दुशमन देश भी उनके विदेश नीति को देख आँख दिखाने का साहस नही कर पाया।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह