Site icon WC News

नो टच पैडल आँपरेटेड हैड वाँस यूनिट विद्दालय मे लगाया गया

हाजीपुर वैशाली: विदुपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों मे मंगलवार को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं यूनिसेफ के द्बारा नो टच पैडल आँपरेटेड हैड वास यूनिट लगाया गया है।

बताते चले कि स्वच्छ विदुपुर स्वास्थ्य विदुपुर संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं यूनिसेफ़ के द्बारा चलाया जा रहे है। अभियान मे कोविड 19 और जन जागरूकता को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिमापुर, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्दालय एवं राजकीय मध्य विद्दालय गोविन्द पुर बाजितपुर मे नो टच पैडल आँपरेटेड हेड वाँस यूनिट लगाया गया है।

मास्टर, ट्रेनर संतोष कुमार पांडे ने बताया कि कोविड 19 को लेकर देश भर मे सभी विद्दालय को बंद किया गया था, वही बिहार सरकार के आदेशानुसार दिनांक 28/9/2020 से सरकारी विद्दालयो मे कक्षा 9 से 10 का पठन पाठन का कार्य शुरू किया जाएगा, ऐसी स्थिति मे विद्दालय के बच्चे एवं शिक्षको को सुनिश्चित रहने के लिए विद्दालय मे बच्चों एवं शिक्षक आए तो पहले नो टच पैडल आँपरेटेब हैड वास यूनिट पर जाकर अपने हाथो को अच्छे तरीकों से साफ करके बीमारी से बचे।

इस मौके पर सभी विद्दालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह

Exit mobile version