Site icon WC News

महुँआ पुराना बाजार स्थित मजार पर लगा मेला…

हाजीपुर वैशाली: महुँआ के पुराना बाजार स्थित अजगैवी शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर गुरूवार को उर्स पर मेला लगा। इस दौरान यहां मजार पर चादरपोशी के लिए भीड़ हो गई।

बताया गया कि 1836 से इस मजार पर चादरपोसी होते आ रही है। इस दौरान यहां उर्स मेला लगता है। जिसमे दोनो समुदाय के लोग पंहुच कर सामान की खरीद बिक्री करते है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि हजरत बाबा अजगैवी शाह रहमतुल्ला के मजार पर चादरपोसी करने से मन्नत पूरी होती है।यहां जो भी सच्चे ह्रदय से आकर उन्हें चादर अर्पित करते है उनकी मुराद अवश्य पूरी होती है।

लोगो ने यह भी बताया कि बाबा रहमतुल्लाह को याद कर लोग चादर चढाते है और मन्नते मांगते है।उर्स पर यहां मेला मे विभिन्न सामानो की दूकाने सजी थी।

यहां खिलौने, गुब्बारे, बच्चों के कपड़े, मिठाई आदि की बिक्री हूँई। इस मौके पर हाफिज तौकीर सैफी, शेराज अहमद, अनिल गुप्ता, टुन टुन कुमार, राजकमल जयसवाल, मो मंजूर, पेटर हसन, मो इसराइल आदि ने मेला मे आए लोगो को हर संभव सहायता दी।

वैशाली रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिंह

Exit mobile version