बैक परिसर मे ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया

97

हाजीपुर वैशाली: राजापाकर प्रखंड के बैकुंठपुर गांव स्थित यूनियन बैक के शाखा परिसर मे मंगलवार को ऋण वितरण शिविर लगाकर महिला समूह से जुड़ी 22 सदस्यों को केसीसी ऋण दिए गए।

इस संबंध मे जानकारी देते हूए शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि नाबार्ड के सौजन्य से यूनियन बैक ने अपनी संजदगी का परिचय देते हूए कल 22 महिलाओं को केसीसी ऋण दिए। ताकि वे उन्नत खेती कर आत्मनिर्भर हो सके। इसी के मद्देनज़र इन्हें आर्थिक संबलता प्रदान की गई है।

प्रबंधक श्री कुमार ने यह भी बताया कि बैक के क्षेत्रीय प्रबंधक बीरेन्द्र राजोरिया, उप प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार सिह,नाबार्ड के राजीव कुमार व स्वयसेवी संस्था एनजीओ शिव शैल महिला सेवा संस्थान का ऋण वितरण मे उल्लेखनीय योगदान रहा। भविष्य मे भी ऋण वितरण समारोह आयोजित किए जाएगे।

givni_ad1

कुल 22 समुह की महिलाओं के बीच केसीसी के तहत ऋण का वितरण किया गया। प्रत्येक महिला को 20-20हजार रूपये दिए गए। इसके पूर्व उन्हें ऋण निकासी के वास्ते पासबुक सोपे गए। ऋण पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी छलक रही थी।

संवाददाता: राजेंद्र कुमार सिंह