हाजीपुर वैशाली: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला एवं पूर्व जिला पार्षद सुरेश राय ने शुक्रवार को पटना लोकसभा मे संसदीय दल के नेता राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के उपस्थिति मे जदयू का दामन थामा।
भोला राय के जदयू मे शामिल होने पर राघोपुर जदयू कार्यकर्ताओ मे हर्ष वयाप्त है।
जदयू महिला जिला अध्यक्ष मोनिका सिह ने कहा कि पार्टी मे भोला बाबु के शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी।
जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने कहा कि राघोपुर विधानसभा मे पार्टी को एक मजबूत नेता मिला है। आगामी विधानसभा चुनाव मे राघोपुर से एनडीए उम्मीदवार भारी मतो से चुनाव जीतेगा।
मालूम हो कि पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय राघोपुर से 1980 से लेकर 1995 तक3बार विधायक रहे। 1995 मे उन्होंने लालू यादव के लिए यह सीट छोड़ दी और लालू यादव यहां से दो बार विधायक रहे। बाद मे राबड़ी देवी इसी सीट से चुनाव जीती और मुख्यमंत्री बनी थी।
वर्तमान मे राघोपुर का विधायक तेजस्वी यादव है। इनके जदयू मे शामिल होने पर महिला जदयू जिला अध्यक्ष मोनिका सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जदयू नेता रंजीत पासवान, सोनू कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, संजय पासवान, विजय कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, राम उदगार राय, अकूल महतो समेत कई जदयू नेताओं ने बधाई दी।
वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह