पंचतत्व मे विलिन हूऐ पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाँ रघुवंश प्रसाद सिह…

75

हाजीपुर वैशाली: महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर गंगा घाट पर गार्ड आँफ आँनर के साथ हूआ अंतिम संस्कार, छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि।

अंतिम संस्कार मे शामिल हूऐ क्ई हस्तियां

गरीबों के आवाज बुलंद करने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाँ रघुवंश प्रसाद सिह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ महनार वैशाली के हसनपुर गंगा घाट पर गाँड आँफ आँनर के साथ हूआ।

मुखाग्नि इनके छोटे पुत्र शशि शेखर ने दिया। इनके अंतिम संस्कार मे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार सरकार के दो मंत्री जिन मे नीरज कुमार और जयकुमार, स्थानीय विधायक उमेस कुशवाहा, समेत हर पार्टी के बड़े छोटे नेता शामिल थे।

givni_ad1

वही डीएम वैशाली उदीता सिह, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार स्थानीय प्रशासन भी मौजूद थे।

राजनीतिक जगत मे रघुवंश बाबू के नाम से मशहुर समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिह के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोग इनके पैतृक गांव शाहपुर पंहुचने लगे थे।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिह