एस्आई उदय सिह को दिया गया भावपूर्ण विदाई…

127

हाजीपुर वैशाली: राजापाकर थाना परिसर मे एस्आई उदय कुमार सिह के स्थानांतरण के उपरांत उनके सम्मान मे विदाई समारोह का आयोजन राजापाकर थाना अध्यक्ष नौशाद आलम की अधयक्षता मे आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन वयवसाय संघ के अध्यक्ष बजरंग प्रसाद सिह ने की।

मौके पर उपस्थित लोगो ने उदय सिह के कार्यकाल की चर्चा करते हूऐ कहा कि श्री सिह आम जनता के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। साथ ही अपराधी प्रवृत्ति के लोगो के साथ सख्त से पेस आते थे।

समारोह के अंत मे उदय कुमार सिह ने कहा कि उन्हें राजापाकर मे जनता का जो सहयोग और सम्मान मिला है इसके लिए हमेशा आभारी रहेगे। उन्होंने कहा कि राजापाकर थाने मे उन्हें सभी कर्मियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। यहां के लोगो के साथ अपनापन सा हो गया था। किंतु प्रशासनिक सेवा मे स्थानांतरण का सिलसिला जारी रहता है और मै आशा करता हूँ कि यहां के बाद जब मै वैशाली थाने मे जाउँ तो मुझे इसी प्रकार का सहयोग और सम्मान वहाँ भी मिले।

givni_ad1

मौके पर उपस्थित लोगो मे एस आई विजय कुमार सिह, हरिशंकर सिह, मुखियां अवधेश राय, सजय सिह, शभु सिह, मनीष कुमार, अर्जुन सिह त्यागी आदि शामिल है।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिह