Site icon WC News

दो दिनो से लापता युवक की शव गंगा नदी मे मिला…

हाजीपुर वैशाली: महनार बाजार घाट के गंगा नदी के पानी मे तैरता एक युवक का शव होने की सूचना के बाद आसपास मे हड़कंप मच गई।

पानी मे शव होने की सूचना जैसे ही लोगो तक पंहुची शव देखने के लिए लोगो की भीड़ जुटने लगी।

स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना महनार थाने को पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस बल के साथ पंहुचे महनार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह ने शव को पानी से निकलवाया।

जिसके बाद शव की पहचान महनार नगर के काग्रेंस मुहल्ला वार्ड संख्या 10 निवासी महेश राम के 25 वर्षीय पुत्र संतोष राम के रूप मे हूँई है।

वही पुलिस शव को कब्जे मे लेकर मामले की छानबीन मे जुटी है।युवक के बारे मे बताया जा रहि है कि वह कल से लापता था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे।

वैशिली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह

Exit mobile version