सड़क दुर्घटना मे घायल बालक की इलाज के दौरान मौत

181

हाजीपुर वैशाली: विदुपुर थाना क्षेत्र मे रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना मे घायल बालक के इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोसित ग्रामीणो ने पानापुर चौक स्थित हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

मालूम हो कि बीते सोमवार को दिनांक 14/09/2020 को मथुरा चक निवासी भोगेन्द्र अपने सात वर्षीय पुत्र दिलखुश के साथ साईकिल पर सवार होकर चकौसन बाजार किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान महनार की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने साईकिल सवार पिता व पुत्र को रौदा दिया जिसमे गंभीर रूप से घायल पुत्र को बिदुपुर पीएचसी मे भर्ती कराया गया।

स्थिति गंभीर होने के कारण हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां स्थिति काफी गंभीर होने के कारण पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान बालक के मौत हो गई।

givni_ad1

मौत की खबर ग्रामीणो व परिजनों को मिली तो पुरे गांव मे मातम छा गया है। वही आक्रोसित ग्रामीणो ने पानापुर चौक हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को शव रखकर जाम कर दी।

जाम लगने के दौरान सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कताड़ लग गई। करीब तीन घंटे जाम के साथ थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार एव जन्अधिकार पार्टी के उम्मीदवार राजा यादव ने आक्रोसित लोगो को समझाबुझाकर जाम को छुराया और प्रशासन के तरफ से हर संभव मदद की आश्वासन दिए। वही मृतक के परिजनों का रो कर बुरा हाल हो रहा है।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह