Site icon WC News

दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय मे मनाया गया विश्व दिवस…

हाजीपुर वैशाली: दिल्ली पब्लिक स्कूल, सराय ने विश्व शाक्षरता दिवस के मौके पर अपने कार्यालय मे एक छोटे से प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक राजू खान ने किया।

उन्होंने कुछ स्टूडेंटस को वीडियो काँन्फ्रेसिग के माध्यम से बताया कि आज ही के दिन 1966 मे पहली बार विश्व शाक्षरता दिवस मनाया गया था। इसकी घोषणा यूनेस्को का 14 वे सेशन मे 26 अक्टूबर 1966 को की गई थी।

इसके बाद 1967 से लोगो के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 8 सितंबर को विश्व शाक्षरता दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

राजू खान ने कहा कि भारत मे शाक्षरता दर लगभग 77% जबकि शहरो मे ये 87% है।

वैशाली रिपोर्टर: राजेंद्र कुमार सिंह

Exit mobile version