शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला गया कैंडल मार्च…

126

सारण बिहार: छपरा में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नगरपालिका चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

इस कैंडल मार्च में छपरा शहर के सभी प्राइवेट स्कूल के संचालक एकत्र हुए और नगरपालिका चौक पर सरकार के स्कूल विरोधी फैसले के खिलाफ विरोध स्वरूप कैंडल जलाया और अपना विरोध दर्ज किया।

इन प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कहा कि आज सरकार के स्कूल विरोधी रवैया के कारण कई प्राइवेट स्कूल बंद हो चुके हैं और कई प्राइवेट स्कूल बंद होने के कगार पर हैं। वही कोरोना संक्रमण काल में हम प्राइवेट स्कूल के शिक्षक और संचालक किस तरह से स्कूल का संचालन कर रहे हैं, यह सर्वविदित है।

givni_ad1

सरकार द्वारा टैक्स माफी की बात कही गई थी लेकिन हमें कोई भी टैक्स में अभी तक रियायत नहीं मिली है। जिसके कारण हम सभी काफी आर्थिक मुश्किलों में हैं। इसके बाद भी हम लगातार बच्चों को पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उनका भविष्य बना रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, हरेंद्र सिंह, अंजलि सिंह, देवकुमार सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक लोग मौजूद थे।

Report by: RAJESH KUMAR