अंसारी बहुल चालीस सीटो पर खड़ा करेगे प्रत्याशी

447

हाजीपुर वैशाली: महुँआ बाजार स्थित वी सेलीब्रेशन विवाह भवन के प्रागण मे अंसारी समाज के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता अब्दुल्लाह अंसारी और संचालन शिक्षक एजाज आदिल ने किया।

अंसारी समाज मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हूऐ मुख्य अतिथि वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि बिहार मे मोमिन अंसारी समाज की आबादी ग्यारह प्रतिशत से ज्यादा है। बावजूद अब तक यह तबका सामाजिक व आर्थिक रूप से घोर विषमताओं का शिकार है। आबादी के हिसाब से सत्ता मे भागीदारी आज तक नही मिल पाई है।

उन्होंने कहा कि जहां जहां हमारे समाज की 25000 से ज्यादा आबादी है वहां पर यदि कोई पार्टी टिकट नही देता है तो हम अपना उम्मीदवार खड़ा करेगे। ऐसी स्थिति मे हम पूरे बिहार मे 40 से ज्यादा सीटो पर अपने लोगो को उम्मीदवार बनाने की अपील करेंगे।

givni_ad1

इस संकल्प सभा के वयवस्थापक हाजी फहीम ऊर्फ बबलू थे। इस मौके पर अंसारी महापंचायत के जिला अध्यक्ष अरसद अंसारी, संयोजक वसीम नैयर अंसारी, संगठन सचिव जमालूद्दीन अंसारी, स्टार प्रचारक खालिद अंसारी को माला पहनाकर जोरदार ढग से स्वागत किया।

संकल्प सभा को चांदपुर फतेह के मुखियां मुस्तफा हसन मुखियां, हासिम अंसारी, पातेपुर प्रखंड के राजद के अध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज पुरी, अब्दुल रज्जाक अंसारी, संगीर अंसारी सभा का समापन हाजी फहीम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह