महिला और उसकी बेटी का शव उसके कमरे से बरामद…

184

हाजीपुर वैशाली: गुरमिया गांव मे एक महिला और उसकी एकलौती बेटी का शव संदिग्ध अवस्था मे उसके कमरे से बरामद किया गया। कमरे मे शव होने की सूचना मिलते ही काफी संख्या मे लोग जुट गये और घटना की जानकारी करताहा थाना को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही करताहां थाना के एस्आई अम्बुज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पंहुचकर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी।

दरअसल प्रतिमा कुमारी की गुरमिया गांव के मंजय कुमार के साथ हूई शादी के बाद एक रूहु कुमारी नाम की बच्ची भी हूई। हाल के दिनो मे आर्थिक तंगी को लेकर अपने पति से कहा सुनी हूई थी। इसी बीच शुक्रवार को मंजय की पत्नी प्रतिमा कुमारी और उसकी बेटी रूही कुमारी का शव फांसी के फंदे से लटका उसके कमरे से तब मिला जब उसके घर पर कोई नही था।

givni_ad1

ऐसे मे इस मामले को कुछ लोग आत्महत्या तो कुछ हत्या से जोड़कर देखे रहे है। हालांकि करताहां थाना के एस्आई अम्बुज कुमार पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वही पुलिस घटना के छानबीन मे जुट गई है।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह