हाजीपुर वैशाली: राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्दालयो मे वर्ग 1 से 8 तक नामांकन शुरू हो गई है।
2जुलाई से शुरु हूँई यह कार्यक्रम सितंबर तक नामांकन होगा। इस संबंध मे जानकारी देते हूऐ राजकीय मध्य विद्दालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी ने बताया कि इस विद्दालय मे अभी तक वर्ग 1 से 8 तक लगभग 400 बच्चों द्बारा कराया जा चुका है।
नामांकन प्रक्रिया अभी भी जारी है। नामांकन मे छात्र छात्राओं से एक फोटो खाता नंबर का छाया प्रति एवं आधार कार्ड का छाया प्रति लिया जा रहा है तथा अभिभावक का घोषणा पत्र भी लिए जा रहा है।
विभिन्न वर्गो मे नामांकन कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं मे दिलीप कुमार साह, मोहम्मद अरसद, आलम, धमेन्द्र कुमार गुप्ता, देवानंद दास, कोमल वर्मा, बिदु कुमारी आदि शामिल है।
वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह