डंपर से कुचलकर एक युवक की मौत, किया रोड जाम…

366

हाजीपुर वैशाली: पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर महुँआ मार्ग मे महुँआ की ओर से पातेपुर की ओर आ रहे बाईक सवार युवक को डंपर की चपेट मे आने से घटनस्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य के घायल हो ग्ए। जिनका कही इलाज कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनूसार मृतक सकरा थाना मुजफ्फरपुर के अली सराय गांव का रहने वाला है जो हाजीपुर से डाँक्टर से दिखाकर महुँआ पातेपुर मार्ग से पातेपुर के खेसराही अपने ससुराल लौट रहा था। तभी मौदह कारगिल चौक से थोरी दूरी पश्चिम पर रूक कर पेसाब करने लगा और ज्योही वह दूसरे तरफ आने लगा तेज रफ्तार डंपर जिसका नंबर BR06GB6466 की चपेट मे आ गया और कुचलकर घटनस्थल पर उसकी मौत हो गई।

भाग रहे डंपर को लोगो ने घेर लिया किन्तु चालक और खलासी भागने मे सफल रहा। घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनस्थल पंहुचे।

givni_ad1

तभी सूचना मिली कि पातेपुर के बजरंग चौक पर कुछ आक्रोसित टायर जलाकर सड़क जाम किये हूऐ है। वहाँ पंहुच कर थानाध्यक्ष ने लोगो को शांत कराया और आग बुझाकर यातायात बहाल कराया। पुनः रमौली चौक पर भी टायर जला रहे लोगो को समझाकर आग बुझाने के बाद घटनस्थल पर पंहुचे। जहाँ ग्रामीणो के साथ मृयक के परिजन भी पंहुचे। उसके रोते बिलखते एवं चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

मृतक की पत्नी रेखा देवी पिता लाला प्रसाद सिह एवं मृतक के दो छोटे बेटे अनुराग नयन एवं स्पर्श नयन जो पांच साल से कम उम्र के है माँ के गोद मे बैठे रो रहा था। जिससे ग्रामीणो का भी कलेजा दहल गया। आक्रोसित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे।

पातेपुर पुलिस को शव सुपर्द किया जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

स्थानिये जिला पार्षद पति मनोज कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया पति रामनाथ राय, उप मुखियां अरूण सिन्हा, भाजपा नेता पप्पू कुशवाहा वहाँ उपस्थित थे।

पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन अभी आने के बाद प्राथमिकि दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिंह