10 वर्षीय युवक की पोखर मे डीबने से हूँई मौत…

104

हाजीपुर वैशाली: पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत के अम्मा मौरी निवासी दस वर्षीय किशोर के पोखर मे डुब कर मरने से गांव मे मातम छा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनूसार नीरपुर पंचायत के अम्मा मौरी निवासी विजय पंडित के दस वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार अपने दो साथियों के साथ पोखर मे स्नान करने गया था। नहाने के क्रम मे वे गहरे पानी मे चला गया। उनके दो साथी किसी तरह तैरकर निकल कर शोर मचाया शोर सुन ग्रामीणों ने घटनस्थल पर पहंचा और पोखर से शव को निकाला।

स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पातेपुर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार को दी। पातेपुर पुलिस ने सूचना पाकर घटनास्थल पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। घटना शुक्रवार की दोपहर की है।

givni_ad1

वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिह